February 17, 2008

वोही मैं- मेरी आवाज़ को मिल गई रोशनी


મીરાબાઈ






रेत मांगे बस एक बून्द पानी


रेत मांगे बस एक बून्द पानी


ईश्क मांगे मीरां की बानी




रेत मांगे बस एक बून्द पानी


रेत मांगे बस एक बून्द पानी


ईश्क मांगे मीरां की बानी




बाहर खोजे किसको नैनन्


नैन ज़रोंखे सोये साजन


बाहर खोजे किसको नैनन्


नैन ज़रोंखे सोये साजन


माने ना माने ना माने ना ....पगलापन




रेत मांगे बस एक बून्द पानी


रेत मांगे बस एक बून्द पानी


ईश्क मांगे मीरां की बानी




वोही मैं, वोही तुं


जैसे घन और सावन


वोही मैं, वोही तुं


जैसे घन और सावन




रेत मांगे बस एक बून्द पानी


रेत मांगे बस एक बून्द पानी


ईश्क मांगे मीरां की बानी




प्राणोमें बनके जीवन की धारा


पल पल सजायें संसार सारा


महके सुमन या चमके सितारा


हर रुप में है एक ही प्यारा




वोही मैं, वोही तुं


जैस छब और दर्पण


वोही मैं, वोही तुं


जैस छब और दर्पण




रेत मांगे बस एक बून्द पानी


रेत मांगे बस एक बून्द पानी


ईश्क मांगे मीरां की बानी




बाहर खोजे किसको नैनन्


नैन ज़रोंखे सोये साजन


बाहर खोजे किसको नैनन्


नैन ज़रोंखे सोये साजन


माने ना माने ना माने ना ....पगलापन




रेत मांगे बस एक बून्द पानी


रेत मांगे बस एक बून्द पानी


ईश्क मांगे मीरां की बानी




वोही मैं, वोही तुं


जैसे घन और सावन


वोही मैं, वोही तुं


जैसे घन और सावन


No comments: